प्रो डीपी सिंह बने टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के कुलाधिपति
वाराणसी। प्रोफेसर डीपी सिंह को टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुम्बई (Tata institute of social sciences Mumbai) का कुलाधिपति नियुक्त किया गया है। प्रो. सिंह वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के शिक्षा सलाहकार भी हैं।
प्रो सिंह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के चेयरमैन रह चुके हैं। उन्होंने लगभग चार दशकों के अपने करियर में भारतीय उच्च शिक्षा में कई अकादमिक संस्थाओं का नेतृत्व किया है। कुलपति के रूप में प्रोफेसर सिंह ने तीन विश्वविद्यालयों का नेतृत्व किया है, जिसमें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) वाराणसी, डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर, और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर, शामिल है।
इन्होंने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद, (NAAC) के निदेशक पद पर भी रह चुके हैं। प्रो. सिंह ने भारतीय उच्च शिक्षा में अनेक महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियां निभाई हैं।