प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र बने IIT-BHU के चीफ विजिलेंस ऑफिसर, इतने दिनों तक रहेंगे कार्यरत

 
वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर और संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र को आईआईटी बीएचयू का चीफ विजिलेंस ऑफिसर (सीवीओ) नियुक्त किया गया है। वह अगले 90 दिनों तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे।

इस संबंध में जानकारी आईआईटी बीएचयू के रजिस्ट्रार कार्यालय से दी गई है। इस पद पर रहते हुए प्रो. मिश्र संस्थान के वित्तीय मामलों, अनियमितताओं, वार्षिक संपत्ति विवरण, लेनदेन और बजट आदि की जांच करेंगे।