पीएम के आगमन से पूर्व भाजपाइयों का स्वच्छता संकल्प, चलाया सफाई अभियान, घर-घर जाकर सुनी समस्या 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 अप्रैल को वाराणसी आगमन के मद्देनजर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रामनगर मंडल में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान सफाई की। वहीं घर-घर जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान लोगों की समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया। 
 
नले

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 अप्रैल को वाराणसी आगमन के मद्देनजर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रामनगर मंडल में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान सफाई की। वहीं घर-घर जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान लोगों की समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया। 

नले

विधायक ने सबसे पहले शास्त्री जी की प्रतिमा की सफाई कर उन्हें माल्यार्पण किया। इस दौरान लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें और भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे। इसके बाद सब्जी मंडी में भाजपा कार्यकर्ताओं और नगर निगम सफाईकर्मियों के सहयोग से वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान के दौरान विधायक ने आश्वासन दिया कि सब्जी मंडी के फर्श को पक्का करने का प्रयास किया जाएगा ताकि व्यापारियों और ग्राहकों को स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण मिल सके।

गोलाघाट वार्ड में जनसंपर्क अभियान
स्वच्छता अभियान के बाद विधायक ने गोलाघाट वार्ड 65 में घर-घर जनसंपर्क किया। उन्होंने लगभग 75 घरों में जाकर जनता की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक ने कहा कि 
"हमारी प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान है। भाजपा कार्यकर्ता जनसेवा की राजनीति करता है और यही कारण है कि वह प्रतिदिन जनता के बीच जाता है।"

इस अवसर पर संतोष द्विवेदी, डॉ. अनुपम गुप्ता, मधुकर पांडेय, प्रीति सिंह, जितेंद्र पांडेय, रितेश पाल, राजकुमार सिंह, लल्लन सोनकर, सृजन श्रीवास्तव, कुलदीप सेठ, जय सिंह, शिवांग सिन्हा, विनोद पटेल, रितेश राय, बलवंत झा, बृजलाल पटेल, भैयालाल सोनकर, लक्ष्मी श्रीवास्तव, हेमंत बाल्मीकि, उदय बिहारी श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।