प्रधानमंत्री का वाराणसी में होगा भव्य स्वागत, बीजेपी ने बनाई रणनीति

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अगस्त को अपने 51वें वाराणसी दौरे पर आएंगे। उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसको लेकर भाजपा ने रणनीति तैयार कर ली है। भाजपा के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री सुबह साढ़े दस बजे वाराणसी पहुंचेंगे। सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान 2200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अगस्त को अपने 51वें वाराणसी दौरे पर आएंगे। उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसको लेकर भाजपा ने रणनीति तैयार कर ली है। भाजपा के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री सुबह साढ़े दस बजे वाराणसी पहुंचेंगे। सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान 2200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री इस दौरे पर किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे। जनसभा स्थल को 20 ब्लॉकों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक ब्लॉक के लिए पार्टी की ओर से एक इंचार्ज नियुक्त किया गया है, जो लोगों को सुविधाजनक ढंग से उनके स्थान पर बैठाने का कार्य करेगा। इसके अलावा, जनसभा स्थल पर पेयजल सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

भाजपा ने प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। कार्यक्रम स्थल पर ढोल-नगाड़ों और ताशों के साथ उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। दिलीप पटेल ने कहा कि पार्टी इस दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।