अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी : एनसीसी का योग समावेश कार्यक्रम, 500 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग
वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2025 की तैयारियों के तहत 24 मई को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय वाराणसी 'अ' के निर्देशन में 2 यूपी ईएमई बटालियन द्वारा “योग समावेश एवं योग धनुष” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन आईआईटी बीएचयू स्थित जिमखाना ग्राउंड पर संपन्न हुआ, जिसमें योग, ध्यान और प्राणायाम के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया गया तथा योग के शारीरिक व मानसिक लाभों पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर कुलबीर सिंह सहित अनेक सैन्य अधिकारी, एनसीसी कर्मचारी और लगभग 500 की संख्या में एनसीसी कैडेट्स, महिलाएं, बच्चे, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन शामिल हुए। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसमें समाज के विभिन्न वर्गों ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता की और योग के माध्यम से मानसिक एकाग्रता, शारीरिक स्फूर्ति एवं देशभक्ति की भावना को जागृत करने का प्रयास किया गया।
योग सत्र का संचालन योग में शोधरत एवं पीएचडी की छात्रा मोनिका के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को सरल व प्रभावी योगासन सिखाए और उनके लाभों की व्याख्या की। पूरे कार्यक्रम में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का माहौल रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने एक स्वर में भाग लेकर एकता और अनुशासन का परिचय दिया। एनसीसी के इस आयोजन ने योग के प्रति जागरुकता बढ़ाने और फिट इंडिया अभियान को गति देने की दिशा में सार्थक पहल की।