उमरहां में गर्भवती ने एम्बुलेंस में दिया बच्चे को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

 
वाराणसी। चिरईगांव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत उमरहां की गर्भवती राशिदा पत्नी सुफियान का सोमवार को 102 नं  एम्बुलेंस में ही प्रसव हो गया। एम्बुलेंस कर्मियों ने प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों को पीएचसी चिरईगांव में भर्ती कराया। जहां दोनों स्वस्थ हैं।

गर्भवती राशिदा को प्रसव पीड़ा हुई, तो गांव की आशा कार्यकर्ता निर्मला ने 102 नं एम्बुलेंस बुलया। एम्बुलेंस से गर्भवती को उमरहां से लेकर पीएचसी चिरईगांव आ रही थी। तभी गांव से बाहर निकलने पर प्रसव पीड़ा तेज हो गयी।

रास्ते में वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर उमरहां गांव के सामने एम्बुलेंस रोककर ईएमटी आशीष तिवारी व आशा निर्मला पायलट संतोष यादव के सहयोग से एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। तत्पश्चात दोनों को जच्चा बच्चा दोनों को पीएचसी चिरईगांव पर भर्ती कराया। जहां दोनों स्वस्थ हैं। सुरक्षित प्रसव कराने पर जिला प्रोग्राम मैनेजर कृष्ण देव ने एम्बुलेंस कर्मियों को धन्यवाद दिया और कहा कि इसी अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहें।