मीडिया कर्मियों के साथ नमाजियों की धक्का मुक्की ! पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच भीड़ से निकले अंजुमन कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी

 

वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस काफी अलर्ट रही। इससे पहले गुरुवार को ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे का रिपोर्ट सार्वजनिक हुआ। जिसे लेकर भी पुलिस ने शहर में सुरक्षा की लकीर खींच दी थी। 

पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी मुस्तैद दिखी। खासकर जुमे की नमाज के दौरान किसी भी तरह के अवांछनीय तत्व अफवाह फैला सकें। इसके लिए पुलिस काफी सतर्क रही। दूसरी ओर, नमाज के दौरान मुस्लिम धर्मगुरू मीडिया से किसी भी प्रकार की बयानबाजी से बचते नजर आए।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नजर आ रहा है कि अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी मोहम्मद यासीन से मीडिया की झड़प हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मीडियाकर्मी यासीन से कुछ पूछ रहे हैं और वह उनका जवाब नहीं दे रहे हैं। कयास लगाया जा रहा है कि इसी दौरान बात बढ़ गई होगी। हालांकि यासीन भारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच वहां से निकल लिए।

<a href=https://youtube.com/embed/3riHu47S6MU?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/3riHu47S6MU/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">