प्रधानमंत्री उज्जवला योजना :  आज से बंटेगा निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर का वितरण शुक्रवार से किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लोक भवन सभागार से अभियान का शुभारंभ करेंगे। 
 

वाराणसी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर का वितरण शुक्रवार से किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लोक भवन सभागार से अभियान का शुभारंभ करेंगे। 

अपर जिलाधिकारी जवाहर लाल श्रीवास्तव ने बताया कि लाभार्थियों को रसोई गैस सिलेंडर वितरण का शुभारंभ शुक्रवार से होगा। लखनऊ में आयोजित सीएम के कार्यक्रम का प्रसारण कमिश्नरी सभागार में किया जाएगा।