वाराणसी के इस इलाके में चार घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, पहले ही निबटा लें काम 

उदयपुर, पांडेयपुर और दौलतपुर उपकेंद्र से जुड़े कई इलाकों में आज बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक चार घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। ऐसे में बिजली से संबंधित काम पहले ही निबटा लें। 
 

वाराणसी। उदयपुर, पांडेयपुर और दौलतपुर उपकेंद्र से जुड़े कई इलाकों में आज बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक चार घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। ऐसे में बिजली से संबंधित काम पहले ही निबटा लें। 

पोल और तार शिफ्टिंग कार्य के कारण उदयपुर उपकेंद्र का सोएपुर, पांडेयपुर उपकेंद्र का लालपुर और दौलतपुर उपकेंद्र का अकथा व भक्तिनगर फीडर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी। 

उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित कार्य पहले ही निपटाने की सलाह दी गई है। संबंधित विभाग ने निर्धारित समय में कार्य पूरा करने का प्रयास करने की बात कही है।