बनारस के इन इलाकों में 4 घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, पहले ही निबटा लें काम 

सड़क चौड़ीकरण में बाधक बन रहे विद्युत पोल और ट्रांसफार्मरों की शिफ्टिंग समेत अन्य कार्यों के लिए 28 अप्रैल सोमवार को वाराणसी के विभिन्न इलाकों में तीन से चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में लोग बिजली से जुड़े काम पहले ही निबटा लें। काम समाप्त होने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। 
 

वाराणसी। सड़क चौड़ीकरण में बाधक बन रहे विद्युत पोल और ट्रांसफार्मरों की शिफ्टिंग समेत अन्य कार्यों के लिए 28 अप्रैल सोमवार को वाराणसी के विभिन्न इलाकों में तीन से चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में लोग बिजली से जुड़े काम पहले ही निबटा लें। काम समाप्त होने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। 

99 केवी उपकेंद्र उदयपुर सोयेपुर से सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान पोल और ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का काम किया जाएगा। बिजली कटौती से घनश्याम डिग्री कालेज के आसपास, सोयेपुर, दैत्रावीर बाबा, लालपुर मस्जिद का इलाका प्रभावित रहेगा। वहीं 33 केवी बड़ा लालपुर सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। इससे लालपुर, पांडेयपुर, राय साहब का बगीचा, दरिया आश्रम, पाल बस्ती, नई बस्ती, पहड़िया आदि इलाके प्रभावित रहेंगे। 

वहीं 33 केवी बड़ा लालपुर से जुड़े क्षेत्र में एचटी केबलों की क्षमता वृद्धि की जाएगी। चांदमारी क्राइस्टनगर, वीडीए, मीरापुर बसही, लमही, खुशहालनगर लैंडमार्क के 11 केवी पोषक से जुड़े चांदमारी, शीतलनगर, खुशहाल नगर, दांदूपुर, हर्ष विक्रम कॉलोनी, वीडीए, फेज-2, लमही, बसही, लैंडमारक टावर, विश्वनाथपुरी इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। 

33 केवी अर्दली बाजार इमिलिया घाट से जुड़े इलाके में एचटी केबलों की क्षमतावृद्धि का कार्य किया जाएगा। इससे नदेसर, घौसाबाद, लच्छीपुरा इलाके में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। इसी प्रकार 33 केवी रतना उपकेंद्र से सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती होगी। इससे पुरानी मिल, कमला मार्किट, अग्रसेन, पटेल नगर, गिलत बाजार से उसरपुरवा तक भेल रोड आदि इलाके प्रभावित रहेंगे।