वाराणसी के इस इलाके में आज ठप रहेगी बिजली आपूर्ति, पहले ही निबटा लें काम
जिले के कई इलाकों में मंगलवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मरम्मत काम के चलते सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।
Apr 8, 2025, 10:12 IST
वाराणसी। जिले के कई इलाकों में मंगलवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मरम्मत काम के चलते सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।
नगरीय विद्युत निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि दौलतपुर उपकेंद्र से जुड़े अकथा फीडर, भक्तिनगर और उदयपुर उपकेंद्र से जुड़े सोएपुर फीडर पर आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण बिजली आपूर्ति सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी।
इसके अलावा, कोनिया फीडर से भी चार घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। कुल मिलाकर शहर के इन चार प्रमुख फीडरों पर विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी, जिससे संबंधित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को असुविधा हो सकती है।