BHU में तीन साल बाद फिर से शुरू होगा शवों का पोस्टमार्टम, शिवपुर का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर
Oct 1, 2024, 11:55 IST
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के आईएमएस में मंगलवार से लगभग तीन साल बाद शवों का पोस्टमार्टम प्रक्रिया पुनः शुरू हो रही है। बीएचयू और स्वास्थ्य विभाग के बीच सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। अब लंका थाना क्षेत्र से, जिसमें बीएचयू अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर भी शामिल हैं, लाए गए शवों का पोस्टमार्टम यहीं किया जाएगा, जिससे लोगों को शिवपुर तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
बीएचयू परिसर में स्थित पोस्टमार्टम हाउस को अक्टूबर 2021 में शिवपुर में स्थानांतरित कर दिया गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि एक अक्टूबर से शवों का पोस्टमार्टम कराने के संबंध में आईएमएस बीएचयू के निदेशक से चर्चा हो चुकी है। आईएमएस बीएचयू के फोरेंसिक विभाग के प्रमुख प्रो. मनोज कुमार ने पुष्टि की कि तीन साल बाद यह प्रक्रिया फिर से शुरू हो रही है।