अतिक्रमण को लेकर पुलिस सख्त, दूसरे दिन भी चलाया अभियान, खदेड़े गए अतिक्रमणकारी
वाराणसी। नए साल पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन को श्रद्धालुओं का रेला उमड़ेगा। इसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। एसीपी अवधेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे अवैध कब्जा करने वालों को खदेड़ दिया गया।
दरअसल, नए साल की शुरूआत सोमवार से हो रही है। ऐसे में लाखों भक्तों के बाबा दरबार में पहुंचने की उम्मीद है। काशीवासियों के साथ ही काफी संख्या में सैलानी भी नए साल का जश्न मनाने वाराणसी पहुंचे हैं। सोमवार को बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर लोग नए साल की शुरूआत करेंगे।
पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार दो दिनों से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को भी एसीपी ने पुलिसबल के साथ गोदौलिया से बेनियाबाग तक अभियान चलाकर अतिक्रमण खाली करवाया था। दूसरे दिन शनिवार को दशाश्वमेध इलाके से अतिक्रमण हटवाया गया।