वाराणसी में सकुशल संपन्न हुई प्रथम पाली की पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा, मुस्तैद रहा प्रशासन
वाराणसी। जिले में पुलिस आरक्षी भर्ती पहली पाली की परीक्षा दूसरे दिन रविवार को सकुशल संपन्न हुई। इस दौरान प्रशासन मुस्तैद रहा। सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा केंद्रों की निगरानी की गई। वहीं केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक ने निगरानी की। इस दौरान परीक्षा केंद्रों के पास परीक्षार्थियों की भीड़ दिखी।
लहुराबीर स्थित राजकीय क्वींस कालेज, आर्य महिला इंटर कालेज, सनातन धर्म इंटर कालेज समेत अन्य परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शनिवार के परीक्षा कराई जा रही है। रविवार को दूसरे दिन पहली पाली की परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही केंद्रों पर पहुंच गए। प्रवेश पत्र की जांच के बाद उन्हें अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई।
पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है। शनिवार को कई केंद्रों पर मुन्ना भाई पकड़े गए थे। ऐसे में रविवार को विशेष सतर्कता बरती गई। अभ्यर्थियों की पहचान सुनिश्चित करने के बाद उन्हें केंद्रों के अंदर जाने दिया गया। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रशासन की ओर से ट्रांसपोर्ट और ठहरने की व्यवस्था की गई है।