पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी के 04 माड्यूल सिस्टम, केबल, सिगरेट व रुपये बरामद 

चितईपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को शनिवार को गिरफ्तार किया। उनके पास से 4 माड्यूल सिस्टम, केबल बरामद किया गया। दोनों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 
 

वाराणसी। चितईपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को शनिवार को गिरफ्तार किया। उनके पास से 4 माड्यूल सिस्टम, केबल बरामद किया गया। दोनों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट की ओर से अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल निर्देशन में चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को पकड़ा। दोनों की पहचान विकास पटेल (19) पुत्र राजकुमार निवासी नेवादा व विक्की पटेल (23) पुत्र सुनील कुमार सिंह निवासी ग्राम ददरा राजगढ मिर्जापुर के रूप में हुई। 

दोनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दोनों के पास तलाशी लेने पर चोरी किए गए चार माड्यूल सिस्टम, सिगरेट व दस हजार रुपये बरामद किया गया। भिन्न स्थानों पर कर्माजीतपुर में मोबाइल टावर में लगे केबल को काटना व महामनानगर कालोनी में लगे टावर केबल को चोरी करना व नेवादा में स्थित एक दुकान से सिगरेट व 10,000 रुपये चोरी होने की सूचना की रिपोर्ट लिख दोनों की तलाश की जा रही थी। शातिर चोरों के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।