पुलिस ने 24 घंटे में किया चोरी का खुलासा, दो आरोपित गिरफ्तार, 24 हजार रुपये का बादाम बरामद

थाना कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर चोरी के एक मामले का खुलासा किया। दो आरोपितों को गिरफ्ता करते हुए उनके कब्जे से 30 किलोग्राम चोरी का बादाम बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 24 हजार रुपये है।
 
vns

वाराणसी। थाना कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर चोरी के एक मामले का खुलासा किया। दो आरोपितों को गिरफ्ता करते हुए उनके कब्जे से 30 किलोग्राम चोरी का बादाम बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 24 हजार रुपये है।

पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर दोनों आरोपितों को मच्छोदरी कुड़ाघर के पास से पकड़ा। आरोपित विजय जायसवाल (19 वर्ष) और दिलीप सिंह (37 वर्ष) चोरी का माल बेचने की फिराक में थे। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ओम ट्रांसपोर्ट, हरतीरथ से बादाम का बोरा चुराया था और इसे बेचने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस टीम में एसआई दीपक कुमार, कांस्टेबल अखिलेश कुमार पटेल, विकेश कुमार और गोविंद सिंह शामिल रहे।