पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की वेल्डिंग और ग्राइंडर मशीन समेत अन्य सामान बरामद
वाराणसी। जैतपुरा थाना पुलिस ने गुरुवार को शातिर चोर को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की वेल्डिंग मशीन समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए। उसने जैतपुरा से सामान चोरी किया था। वहीं उसे बेचने के लिए मुगलसराय जा रहा था। पुलिस पूछताछ के साथ ही उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
जैतपुरा थाना के ढेलवरिया निवासी गणेश सरोज ने तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया था कि कमलीबाबा मंदिर चौकघाट के पास स्थित गुमटी से वेल्डिंग मशीन, एक ग्राइंडर, होल्डर, स्क्रू ड्राइवर मशीन किसी ने चोरी कर लिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर शातिर चोर की तलाश में जुटी थी। पुलिस को सूचना मिली कि गाजीपुर जिले के बिरनो थाना के सहदोपुर निवासी शातिर चोर सुनील राजभर चोरी का सामान लेकर टाटा कंपनी के पास मौजूद है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई।
पुलिस ने घेरेबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास मौजूद सफेद रंग के बोरे की तलाशी ली गई तो इलेक्ट्रिक सामान बरामद हुआ। उसके पास से बेल्डिंग मशीन M-16MMA/ARC-250 लाल कलर, ग्राइण्डर टेप लगा हुआ PA6-GF30 पीला रंग, बेल्डिंग मशीन BANSON कम्पनी का रंग लाल नीला, ड्रील मशीन ELEPHANT GOLD लाल व काला EP-10-LEP मिला। पुलिस टीम में चौकाघाट चौकी प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी, एसआई कपिलदेव यादव, प्रशिक्षु दरोगा कमल सिंह, हेडकांस्टेबल देवेन्द्र पासवान, फैण्टम 26 और प्रेमचन्द शामिल रहे।