नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, लंबे समय से थी तलाश

 
वाराणसी। थाना मिर्जामुराद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसकी कई दिनों से तलाश कर रही थी। उसने क्षेत्र की एक नाबालिग को भगाकर उससे दुष्कर्म किया था। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने नाबालिग को क्षेत्र से बरामद कर लिया था। वहीं आरोपी फरार हो गया था। 

इसी बीच रविवार को पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर भेड़हा कटैया पूरे नहर मार्ग के पास से आरोपी को दबोच लिया गया। आरोपी शैलेश कुमार पुत्र विजय कुमार (22 वर्ष) मिर्जापुर के रामपुर का रहने वाला है। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी रही।

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी, एसआई कौशल किशोर, एसआई अविनाश कुमार सिंह, कांस्टेबल सतेन्द्र कुमार, और कमलेश कुमार यादव शामिल रहे।