विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर भेजा जेल, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

 
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अमिनी/टिकरा गांव में लगभग एक माह पूर्व एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने दहेज उत्पीड़न व हत्या के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में मंगलवार को मृतका के ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में पति पहले ही जेल जा चुका है।

मृतका के पिता के अनुसार, उनकी बेटी सेजल की शादी एक साल पहले अमिनी/टिकरा गांव निवासी अभिषेक सिंह से हुई थी। शादी के बाद से ही सेजल का पति अभिषेक सिंह, ससुर अनिल सिंह, सास ज्ञानती देवी व अन्य द्वारा दहेज़ को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।

पिता का आरोप है कि 22 जुलाई की रात को इन सभी ने मिलकर सेजल की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस पर केस दर्ज करने का दबाव बढ़ने के बाद, पुलिस आयुक्त के निर्देश पर स्थानीय थाने में इन पांचों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

मिर्जामुराद पुलिस ने आरोपी मृतका के ससुर अनिल सिंह उर्फ गोलू, निवासी अमिनी टिकरा को मंगलवार को अमिनी टिकरा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी मिर्जामुराद अजय राज वर्मा ने बताया कि मृतका के पति व ससुर के गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।