इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में की थी लाखों चोरी, पुलिस ने गिरफ्तार कर टीवी, मोबाइल समेत 160 सामान किए बरामद
Updated: Dec 24, 2023, 16:37 IST
वाराणसी। बड़ागांव थाने की पुलिस का गुडवर्क सामने आया है। पुलिस ने इलेक्ट्रिक की दुकान में हुए चोरी का खुलासा किया है। साथ ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
पुलिस ने बड़ागांव थाना क्षेत्र के कुड़ी बाजार में इलेक्ट्रिक की दुकान में हुए चोरी की घटना में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 4 टीवी, 9 मोबाइल सहित 160 अदद चोरी का सामान बरामद किया है। बरामद किए गए सामान की कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई जा रही है।
डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि अभियुक्त ने अपने भाई के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। साथ ही चोरी किए हुए नगदी भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।