वाराणसी में आरओ/एआरओ परीक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
वाराणसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (RO) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा को शांतिपूर्ण, नकलविहीन एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट है। इसको लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीना ने परीक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा एवं प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने के लिए जेपी मेहता इंटर कॉलेज, क्वींस इंटर कॉलेज, हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज सहित अन्य प्रमुख परीक्षा केंद्रों और संवेदनशील स्थानों का भ्रमण कर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को मौके पर ही ब्रीफिंग दी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। सभी को सतर्क रहते हुए परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखने, किसी भी प्रकार की नकल या गड़बड़ी की सूचना पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। इस निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव वंशवाल एवं संबंधित थाना प्रभारी उपस्थित रहे।