विश्वनाथ दरबार पहुंचे मोदी, तीसरी बार पीएम बनने पर काशीपुराधिपति का लेंगे आशीर्वाद
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। तीसरी बार पीएम बनने के बाद मोदी काशीपुराधिपति का आशीर्वाद लेंगे। बाबा विश्वनाथ का विधिविधान से पूजन-अर्चन कर पीएम के रूप में अगले पांच वर्षों के सफल कार्यकाल के लिए आशीर्वाद मांगेंगे। ताकि पूरी ऊर्जा और निष्ठा के साथ देश की सेवा कर सकें।
प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर काशी आए हैं। उन्होंने पहले मेहदीगंज में किसान सम्मेलन में हिस्सा लिया। किसानों को संबोधित किया। वहीं देश के 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 20 हजार करोड़ से अधिक सम्मान निधि की धनराशि ट्रांसफर की। इसके बाद पीएम दशाश्वमेध घाट के लिए रवाना हो गए। उन्होंने विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखी और मां गंगा का आशीर्वाद लिया।
इसके बाद पीएम श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। प्रधानमंत्री बाबा विश्वनाथ का पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। मेहदीगंज से श्री काशी विश्वनाथ धाम तक पीएम का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े, शंखनाद व पुष्प वर्षा कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पीएम बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं बुधवार सुबह वाराणसी से प्रस्थान करेंगे।