काशी विद्यापीठ के संस्थापक शिव प्रसाद गुप्त को पुण्यतिथि पर किया याद 

अखिल भारतीय राष्ट्रीय वैश्य महासभा के तत्वाधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के संस्थापक शिव प्रसाद गुप्त की पुण्यतिथि काव्य कुंज वैश्य धर्मशाला में मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया। 
 

वाराणसी। अखिल भारतीय राष्ट्रीय वैश्य महासभा के तत्वाधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के संस्थापक शिव प्रसाद गुप्त की पुण्यतिथि काव्य कुंज वैश्य धर्मशाला में मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया। 

बाबू शिवप्रसाद गुप्ता को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के साथ ही कबीरचौरा अस्पताल व आज हिंदी दैनिक के संस्थापक के रूप में याद किया जाता है। महासभा के लोगों ने पुण्यतिथि पर उनके योगदान को याद किया। साथ ही उन्हें भारतरत्न देने की मांग की। 

इस दौरान अजय गुप्ता, श्याम भारद्वाज आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महासभा के संयोजक योगेश गुप्ता एडवोकेट चंदन गुप्ता एडवोकेट एवं समापन आभार काशीनाथ जायसवाल जी ने किया।