पीएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना का किया शुभारंभ, स्टेशन, अंडरपास और ओवरब्रिज का होगा कायाकल्प, शिवपुर स्टेशन पर हुआ प्रसारण 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 554 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना का शुभारंभ किया। देश भर के 554 रेलवे स्टेशनों के साथ ही 1500 रोड ओवर ब्रिज एवं अंडरपास का निर्माण व विकास होगा। 41 हजार करोड़ रुपये की परियोजना में उत्तर रेलवे के 43 रेलवे स्टेशन और 92 आरओबी/आरयूबी भी शामिल हैं। शिवपुर स्टेशन पर पीएम के कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। 
 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 554 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना का शुभारंभ किया। देश भर के 554 रेलवे स्टेशनों के साथ ही 1500 रोड ओवर ब्रिज एवं अंडरपास का निर्माण व विकास होगा। 41 हजार करोड़ रुपये की परियोजना में उत्तर रेलवे के 43 रेलवे स्टेशन और 92 आरओबी/आरयूबी भी शामिल हैं। शिवपुर स्टेशन पर पीएम के कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। 

मुख्य अतिथि आयुष,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ.दयाशंकर मिश्र दयालु और विशिष्ट अतिथि महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय की उपस्थिति में भाजपाइयों ने पीएम के कार्यक्रम का प्रसारण देखा और उनका संबोधन सुना। इस अवसर पर आयुष मंत्री ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन को मॉडर्न बनाया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों के लिए मास्टर प्लान तैयार कर सुविधाओं को बढ़ाया जाना है। इनमें वेटिंग रूम,कैफेटेरिया और रिटेल सुविधाएं विकसित किया जाना है। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म का विकास भी किया जाना है। चौड़ी सड़कें, साइनेज, पैदल मार्ग, पार्किंग एरिया और प्रकाश की व्यवस्था भी विकसित की जाएगी। साथ ही स्टेशनों पर दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। कहा कि मौजूदा सुविधाओं को भी मॉडर्न बनाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने रेलवे यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत की है।

उन्होंने कहा कि आरओबी और अंडरपास से भीड़भाड़ में कमी आएगी और इससे रेलवे क्रॉसिंग पर भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी। इससे वाहनों और रेलगाड़ियों के बीच दुर्घटनाओं का खतरा भी कम हो जाएगा। इस दौरान स्कूली छात्र,छात्राओं की सम्पन्न हुई ज्ञान प्रतियोगिता में 25 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम संयोजक जगदीश त्रिपाठी के साथ ही कैंट स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित, अरविन्द सिंह, रवि जायसवाल, रतन कुमार मौर्या, पार्षदगण मदन मोहन दुबे, संदीप रघुवंशी, रोहित मिश्रा जिले से संजय सिंह, संजय सोनकर,गौरव राठी, रवि राय हिलमिल, अंशुमान सिंह,  शेषनाथ यादव, रोहित मौर्य, पूर्व पार्षद दिनेश यादव, तेजू सोनकर आदि रहे।