पीएम मोदी सितंबर में कर सकते हैं सिगरा स्टेडियम का लोर्कापण, इस माह पूरा हो जाएगा दूसरे और तीसरे चरण का काम 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सितंबर माह में सिगरा स्टेडियम का लोकार्पण कर सकते हैं। स्टेडियम के दूरसे और तीसरे चरण का काम इसी माह तक पूरा होने की उम्मीद है। इसकी तैयारी तेज हो गई है। 
 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सितंबर माह में सिगरा स्टेडियम का लोकार्पण कर सकते हैं। स्टेडियम के दूरसे और तीसरे चरण का काम इसी माह तक पूरा होने की उम्मीद है। इसकी तैयारी तेज हो गई है। 

सिगरा स्टेडियम में दूसरे चरण में 100-100 बेड के दो महिला और दो पुरुष छात्रावासों का निर्माण कराया जा रहा है। फुटबाल मैदान, क्रिकेट की प्रैक्टिस पिच, वालीबाल कोर्ट के निर्माण का काम पूरा हो चुका है। सुबह की सैर के लिए सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण का काम भी 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। 

मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा के अनुसार स्टेडियम का काम अगस्त में पूरा करा लिया जाएगा। कार्यदायी संस्था को हिदायत दी गई है कि किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोकार्पण की तिथि को लेकर अंतिम फैसला केंद्र सरकार लेगी।