नमो घाट पहुंचे पीएम मोदी, तमिल संगमम में लेंगे भाग

 
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नदेसर कटिंग मेमोरियल से निकल चुके हैं। पीएम मोदी कुछ ही देर में नमो घाट पर पहुचेंगे। जहां वह तमिल संगमम का उद्घाटन करेंगे। यहां वह सभा को संबोधित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखेंगे। 

इसके बाद पीएम बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन पीएम स्वर्वेद मंदिर जाएंगे। साथ ही बरकी में जनसभा करेंगे। यहां वह कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देंगे। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। इस दौरान वह काशी को 19 हजार करोड़ रुपए से अधिक की सौगात देंगे। 

इस दौरान नमो घाट के ओर जाने वाले ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया। लोग जहां-तहां खड़े होकर प्रधानमंत्री को देखने के लिए उतावले दिखे। इस दौरान नमो घाट के ओर जाने वाले ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया। लोग जहां-तहां खड़े होकर प्रधानमंत्री को देखने के लिए उतावले दिखे।