बिना नक्शा, ले-आउट पास कराए 20 बीघा में हो रही थी प्लाटिंग, वीडीए ने कराया ध्वस्त 

विकास प्राधिकरण की टीम ने बिना नक्शा, ले आउट पास कराए 20 बीघा में कराई जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया। साथ ही अवैध निर्माणकर्ता को मानक के विपरीत निर्माण न कराने की हिदायत दी। कार्रवाई से खलबली मची रही। 
 

वाराणसी। विकास प्राधिकरण की टीम ने बिना नक्शा, ले आउट पास कराए 20 बीघा में कराई जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया। साथ ही अवैध निर्माणकर्ता को मानक के विपरीत निर्माण न कराने की हिदायत दी। कार्रवाई से खलबली मची रही। 

शिवपुर वार्ड के मौजा होलापुर में बिना ले-आउट स्वीकृत कराए विनीत पाण्डेय,बृजेश सिंह एवं अन्य 20 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग विकसित कर रहे थे। अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध प्लॉटों की चहारदीवारी, रास्ते एवं गेट को प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त कराया गया। मौके पर अवैध प्लॉटिंग का साइन बोर्ड लगा दिया गया हैl  जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकाश, प्रभारी प्रवर्तन देवेश राम गुप्ता, सहायक अभियंता अंबरीश कुमार शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। 
 
वीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि बिना नक्शा व ले-आउट पास कराए किसी भी तरह का निर्माण न कराएं। वरना इस तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।