महामना महोत्सव 2025 में सेवा का संकल्प : सेवाज्ञ संस्थानम्–काशी के रक्तदान शिविर में 104 यूनिट रक्त संग्रह
वाराणसी। भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की 164वीं जयंती के अवसर पर आयोजित महामना महोत्सव-2025 के अंतर्गत समाजसेवी संस्था सेवाज्ञ संस्थानम्–काशी द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 104 यूनिट रक्त संग्रह हुआ, जो मानवीय सेवा और सामाजिक सहभागिता का प्रेरक उदाहरण बना।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया प्रथम रक्तदान
सेवाज्ञ संस्थानम् के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष आशु ने स्वयं सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित नागरिकों और युवाओं से रक्तदान को महादान बताते हुए इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
महामना के आदर्शों को व्यवहार में उतारने का प्रयास
कार्यक्रम संयोजक डॉ. हरेंद्र कुमार राय ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि महामना महोत्सव- 2025 का उद्देश्य सामाजिक चेतना का विस्तार करते हुए जनकल्याणकारी कार्यों के माध्यम से महामना मालवीय जी के सेवा, त्याग और राष्ट्रधर्म के आदर्शों को व्यवहार में उतारना है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इस प्रकार के सेवा-आधारित कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।
सुरक्षित और सुव्यवस्थित रहा शिविर
रक्तदान शिविर में युवाओं, सेवाज्ञ संस्थानम् के स्वयंसेवकों तथा आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। चिकित्सकीय मानकों के अनुरूप विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की निगरानी में रक्त संग्रह की प्रक्रिया संपन्न कराई गई, जिससे शिविर पूरी तरह सुरक्षित और सुव्यवस्थित रहा।
गणमान्य अतिथियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर डॉ. हरेंद्र कुमार राय, प्रो. ज्ञान प्रकाश मिश्र, डॉ. सुनील तिवारी, आशीष आशु, डॉ. श्याम जी सिंह एवं माधव कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए इस पहल को महामना मालवीय जी के विचारों से प्रेरित सामाजिक सेवा बताया।
सहयोग के लिए आभार
शिविर के सफल आयोजन में चिकित्सकीय दल, स्वयंसेवकों एवं सहयोगी संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में सेवाज्ञ संस्थानम् की ओर से सभी रक्तदाताओं, अतिथियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।