रोडवेज के सामने फ्लाईओवर पर जलकल का पाइप फटा, सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद

 

वाराणसी। एक ओर जहां केंद्र व राज्य सरकार के ओर से जल बचाने के लिए सैकड़ों अभियान चलाये जा रहे हैं, वहीँ वाराणसी में सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।

वाराणसी रोडवेज के सामने फ्लाईओवर पर सोमवार को जलकल का पाइप फटने से सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो गया। पाइप फटने के कारण उसमें से फव्वारे जैसा पानी का रिसाव होने लगा। जो कि आने जाने वालों के लिए एक कौतुहल का विषय बना रहा। 

काफी देर तक पानी रिसाव होने के कारण बड़ी मात्रा में पानी कि बर्बादी हुई। बावजूद इसके खबर लिखे जाने तक जल निगम के अधिकारियों ने इसकी सुध नहीं ली। फ्लाई ओवर से आवागमन कर रहे राहगीर इसे विभागीय अधिकारियों की लापरवाही बता रहे थे।