राजघाट पुल पर फिर खराब हुआ पिकअप वाहन, ट्रैफिक जाम से जनता हुई परेशान
May 8, 2025, 18:09 IST
वाराणसी। राजघाट पुल पर वाहनों के बार-बार खराब होने से यातायात व्यवस्था चरमरा रही है। गुरुवार को एक पिकअप वाहन बीच पुल पर खराब हो गया, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया। आदमपुर चौकी इंचार्ज अंकित राय ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मिस्त्री बुलवाया और वाहन ठीक करवाकर जाम खुलवाया।
लगातार दूसरे दिन इस तरह की घटना से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजघाट पुल, जो शहर के उत्तर और दक्षिण हिस्से को जोड़ता है, पर वैकल्पिक मार्ग न होने से जाम की स्थिति में जनता और पुलिस दोनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन वाहनों के खराब होने से पुल पर यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग जोर पकड़ रही है।