फूलपुर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल के साथ शातिर को दबोचा, जौनपुर में करता था डील

 
वाराणसी। फूलपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रघुनाथपुर पुलिया के पास से शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और दो मोबाइल के भी बरामद किया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी रही। 

गिरफ्तार आरोपी गौरव सिंह (26 वर्ष), बड़ागांव थाना अंतर्गत सुरवा गोकुलपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ मिर्जामुराद, फूलपुर व बड़ागांव थाने में कई मुक़दमे दर्ज हैं। 

आरोपी गौरव ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने 4-5 दिन पहले बाबतपुर नहर के पास से हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक चोरी की थी। वह बाइक लेकर जौनपुर की ओर जा रहा था, तभी उसे पुलिस ने पकड़ लिया। उसने यह भी कबूल किया कि 6-7 महीने पहले मुंबई से एक पीला मोबाइल चोरी किया था, और 7-8 दिन पहले गोकुलपुर में काम करने वाले एक लेबर से सैमसंग फोन चोरी किया था। 

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई सत्यजीत सिंह, एसआई कलामुद्दीन अहमद, हेड कांस्टेबल रामसहाय यादव  व हेड कांस्टेबल रमेश यादवशामिल रहे।