पेट्रोल छिड़ककर हत्या मामला: शुभम ने तीन साल से पहले ही प्रेमिका से कर ली थी शादी, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
हालांकि मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक चोलापुर परमहंस गुप्ता ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया था। अब इस मामले में पुलिस शुभम के उसकी प्रेमिका के घर पहुंचने की जांच कर रही है। पुलिस जांच कर रही है कि शुभम चोलापुर कैसे आता जाता था।
घटनास्थल तक कैसे पहुंचा शुभम?
पुलिस के मुताबिक, इस घटना में किसी अन्य तीसरे व्यक्ति से भी तार जुड़ सकते हैं। परिजनों के मुताबिक, शुभम जिस बाइक से आता जाता था, वह बाइक उस दिन उसके घर पर ही खड़ी थी। इसी आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि जब बाइक घर पर खड़ी थी, तो शुभम घटनास्थल पर कैसे व किसके साथ पहुंचा? जबकि उक्त गांव वाराणसी-आजमगढ़ मुख्य मार्ग से काफी अंदर है, जहां किसी निजी वाहन से अथवा पैदल पहुंचा जा सकता है।
प्रेमिका व परिजनों के खिलाफ दर्ज हत्या का मुकदमा
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, शुभम को गांव में आते हुए भी किसी ने नहीं देखा। शुभम को मां किरण देवी की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमिका रितिका यादव, पिता रामअवतार यादव, चाचा रामअवध यादव, चाची वंदना यादव समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ पेट्रोल छिड़ककर जान से मारने के आरोप में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि अब तक आरोपित पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी व पूछताछ के बाद ही सभी मामले का पर्दाफाश हो पाएगा।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले के जांच की जा रही है। आसपास का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। शुभम का मोबाइल पुलिस को मिला है। बहुत ही जल्द घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। वहीं, मामले की जांच कर रहे दरोगा रमेश कुमार ने बताया कि शुभम के मौत से पूर्व बयान के अनुसार, उसने वर्ष 2021 में रितिका से मंदिर में शादी कर ली थी। वहीं, घटना वाले दिन चौकाघाट से 150 रुपये में चाकू खरीदा था, जिसे घटना स्थल पर पुलिस ने बरामद किया था।