घाट पर मिले फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के लिए अनुमति, फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने महापौर को सौंपा ज्ञापन
Sep 2, 2024, 21:27 IST
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के फोटोग्राफर्स एसोसिएशन वाराणसी के सदस्यों ने वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी से मुलाकात कर एक ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापन में उन्होंने नवनिर्मित घाटों पर युगल और पारिवारिक फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी के लिए छायाकारों को अनुमति देने की मांग की। जिस पर महापौर ने छायाकारों की मांग पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए जल्द ही आवश्यक अनुमति प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी मिथिलेश उपाध्याय, वाराणसी अध्यक्ष विभाष दूबे, जोन मीडिया प्रभारी राजेश प्रजापति, कार्यकारी अध्यक्ष अभय श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी जैसे देवेश कुमार, शिवम गुप्ता, पंकज रस्तोगी, कमलेश, दिनेश, जय किशन, प्रकाश, अमित, राजू, नवीन, कन्हैया, पंकज व उमेश उपस्थित रहे।