भीषण ठंड से कांप रहे लोग, सुसुवाही पार्षद ने 100 जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

 

वाराणसी। सुसुवाही वार्ड नं० 39 के भाजपा पार्षद सुरेश कुमार उर्फ गुड्डू पटेल के पूर्ण सहयोग से बस्ती में भीषण ठंड से बचाव को देखते हुए 100 जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। 

भीषण शीतलहर को देखते हुए गुड्डू पटेल ने निर्धन जरूरतमंद, वृद्धजन तथा दिव्यांगजनों को ठंड से बचाव हेतु कम्बल उपलब्ध कराना अत्यंत ही पुण्य का कार्य है। सुसुवाही पार्षद ने कहा कि गरीब व असहाय छोटे-छोटे बच्चे जिनके मां-बाप नहीं हैं, उनके लिए भी शिक्षा व आवश्यक जरूरतो को पूरा करने का आश्वासन भी दिया।


सुसुवाही पार्षद पिछले 20 सालों से जरूरतमन्दों की सेवा करते आ रहे हैं। कार्यक्रम में कम्बल पाकर लोग काफी खुश दिखे। इस अवसर पर पूर्व प्रधान मिंता लाल, भाजपा कर्दमेश्वर मण्डल आईटी सेल धर्मेन्द्र कुमार पटेल, भाजपा कर्दमेश्वर मण्डल मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, नरेश गुप्ता व सोनू गुप्ता अन्य मौजूद थे।