मिर्जामुराद में दूसरे दिन भी दहशत में रहे लोग, एलपीजी टैंकर को हटाने में दिनभर करनी पड़ी मशक्कत
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना गांव के समीप रिंग रोड पर शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त एलपीजी टैंकर में लगे आग को फायर ब्रिगेड की टीम रात ने देर रात बड़ी मशक्कत के बाद बुझाया। लेकिन उसमे से गैस का रिसाव नही बंद हुआ। रविवार को भी पूरे दिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और क्रेन उसे काफी सावधानी पूर्वक हटाने में लगी रही। दुर्घटनाग्रस्त टैंकर में पानी भरकर बचे हुए गैस को निकाला गया।
बता दें कि इस घटना से शनिवार को वाराणसी प्रयागराज नेशनल हाईवे को घंटो बंद कर दिया गया था। आस पास लगभग 1 किलोमीटर की सभी दुकानों को बंद करवा कर घरों को खाली करवा दिया गया था। मौके पर पुलिस कमिश्नर सहित अन्य आला अधिकारी व कई थाने की फोर्स मौजूद रही। टैंकर में लगी आग इतनी तेज थी कि लगभग तीन किलोमीटर तक इसकी लपटें दिखाई दे रही थी।
इधर रविवार को सारा दिन घटना स्थल पर मिर्जामुराद थाना प्रभारी आनंद चौरसिया, फायर इंस्पेक्टर इंद्रजीत वर्मा व इंडेन अधिकारी टैंकर को हटवाने में लगे रहे। वहीं स्थानीय लोगों के भीतर घटना को लेकर दहशत अभी बनी हुई है। आस पास के ग्रामीणों का कहना रहा कि आग के विकराल रूप को देखकर हम सबकी सांसे थम गई थी। आग से बचने के लिए हम लोग खेतों में शरण लिए थे। भगवान का शुक्र था कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और हमलोग बच गए।