सीवर के पानी से होकर गुजर रहे राहगीर, कुड़ी - सत्तनपुर मार्ग पर पर लगा दुश्वारियों का अंबार
Dec 16, 2023, 15:26 IST
वाराणसी। जहां हर तरफ स्वच्छ भारत के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, वहीं बड़ागांव ब्लाक अंतर्गत कुड़ी ग्राम सभा में कुड़ी से सत्तनपुर मार्ग की स्थिती नरकीय बनी हुई है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपने वाहनों से गुजरते है। ज्यादातर लोग बाइक से और पैदल भी वरुणा नदी तक जाते है। मार्ग पर सीवर का पानी जमा होने से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोग बताते हैं कि अक्सर कोई न कोई बाइक सवार वहां एकत्र हुए गंदे पानी में गिरकर चोटिल हो ही जाता है तथा पैदल जाने वाले भी बच बचाकर ही निकलते है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ठीक वहीं पर चौरा माता का मंदिर भी है जहां पर गांव की महिलाएं उसी गंदे सीवर के पानी में से पूजा अर्चन करने जाती हैं। नगर निगम से शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।