चेतगंज थाने में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक, शांति व्यवस्था कायम रखने समेत असलहा जमा कराने के दिये गए निर्देश
वाराणसी। चेतगंज थाना परिसर में रविवार को आगामी त्योहारों के मद्देनजर समाज के संभ्रांत लोगों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें महाशिवरात्रि, रमजान और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई।
थाना प्रभारी डॉ० आशीष मिश्रा ने सभी से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। थानाध्यक्ष ने सभी लाइसेंसी असलहा धारकों से असलहा जमा कराने को कहा। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाहों से दूर रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने महाशिवरात्रि व रमजान के मद्देनजर चौक, चौराहों पर सफाई व्यवस्था व स्ट्रीट लाइट संबंधित विभाग के अधिकारियों से सही कराने के निर्देश दिए। सभी त्योहार शांतिपूर्वक सम्पन्न हों, इसके लिए समाज के संभ्रांत लोगों से अपील की गई।