पीस कमेटी की बैठक में शांति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश, चेतगंज थाने में हुई बैठक
Jan 30, 2024, 21:31 IST
वाराणसी। जनपद में चल रहे ज्ञानवापी के मुकदमों व आगामी त्योहारों को देखते हुए चेतगंज थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें शहर के सभी प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए।
पीस कमेटी की बैठक में चेतगंज थाना प्रभारी ने नागरिकों से शहर में जाम समेत तमाम समस्याओं को जाना और ऊस पर विस्तार से चर्चा की। इस बैठक में सभी धर्मों व जाति के लोग शामिल रहे। थाना प्रभारी डॉ० आशीष मिश्रा ने सभी प्रबुद्धजनों को अफवाहों से दूर रहने के व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिया।
थाना प्रभारी ने शहर में सभी से पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को कहा, जिससे शांति व्यवस्था कायम हो सके। पुलिस ने सभी से संपर्क बनाए रखने को कहा। कहा कि यदि क्षेत्र में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें।