बीएचयू में मरीजों व परिजनों को नहीं करनी होगी भागदौड़, सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक में चलेगी 7 विभागों की ओपीडी

बीएचयू अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को अब भागदौड़ नहीं करनी होगी। सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक में सात विभागों की ओपीडी चलेगी। ऐसे में एक ही अधिकांश बीमारियों का इलाज हो जाएगा। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। 
 

वाराणसी। बीएचयू अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को अब भागदौड़ नहीं करनी होगी। सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक में सात विभागों की ओपीडी चलेगी। ऐसे में एक ही अधिकांश बीमारियों का इलाज हो जाएगा। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। 

सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक के भूतल पर अब तक नेफ्रोलाजी, कार्डियोथेरेसिक, गैस्ट्रोलाजी, यूरोलाजी, इंडोक्राइनोलाजी विभाग की ओपीडी चलाई जाती है। इसके अलावा यहां सीसीयू भी है। तीन दिन पहले कार्डियोलाजी विभाग को एसएसबी में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है। 

न्यूरोलाजी के वार्ड सीसीयू, लैब पिछले महीने ही एसएसवी में शिफ्ट हो गए हैं। इसकी ओपीडी भी यहां पर चलाई जाएगी। इससे मरीजों को भागदौड़ से छुटकारा मिल जाएगा। अधिकारियों के अनुसार ओपीडी चलाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। उसके बाद सुविधा शुरू हो जाएगी।