रोडवेज बस में यात्री फार्म भरकर देंगे अपना फीडबैक, विभाग लेगा एक्शन 

डवेज बसों में यात्री फार्म भरकर यात्रा और सुविधाओं को लेकर अपना फीडबैक देंगे। इसके अनुसार विभाग की ओर से सुधार की पहल की जाएगी। उम्मीद है कि इससे कमियां दूर होंगी। वहीं यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। 
 

वाराणसी। रोडवेज बसों में यात्री फार्म भरकर यात्रा और सुविधाओं को लेकर अपना फीडबैक देंगे। इसके अनुसार विभाग की ओर से सुधार की पहल की जाएगी। उम्मीद है कि इससे कमियां दूर होंगी। वहीं यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। 

रोडवेज बसों के परिचालकों को फीडबैक फार्म दिया गया है। यात्री चाहे तो मांगकर इसे भर सकता है। यात्री छत से पानी टपकने, सीट में दिक्कत, खिड़की का शीशा न होना, रफ ड्राइविंग आदि पर अपना फीडबैक दे सकते हैं। चालक व परिचालक का व्यवहार न ठीक होने पर इसकी भी शिकायत कर सकते हैं। 

रोडवेज वाराणसी परिक्षेत्र के श्रेक्षीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि फीडबैक के जरिये यात्री शिकायत और सुझाव दे सकेंगे। यात्रियों के सुझावों के आधार पर कमियों को दूर करने की कोशिश की जाएगी।