बाबतपुर से विमान से यात्री पहुंच गया कोलकाता, सामान रह गया बनारस, एक्स पर शिकायत
यात्री बाबतपुर एयरपोर्ट से विमान में सवार होकर कोलकाता पहुंच गया, जबकि उसका सामान यहीं रह गया। कोलकाता पहुंचने के बाद यात्री को इसकी जानकारी हुई तो उसने एक्स पर पोस्ट कर इसकी शिकायत की। इंडिगो विमान कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही से ऐसी स्थिति पैदा हुई।
Jul 2, 2024, 12:09 IST
वाराणसी। यात्री बाबतपुर एयरपोर्ट से विमान में सवार होकर कोलकाता पहुंच गया, जबकि उसका सामान यहीं रह गया। कोलकाता पहुंचने के बाद यात्री को इसकी जानकारी हुई तो उसने एक्स पर पोस्ट कर इसकी शिकायत की। इंडिगो विमान कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही से ऐसी स्थिति पैदा हुई।
सिंगरौली निवासी यात्री अनिल जायसवाल ने एक्स पर शिकायत दर्ज कराई कि बाबतपुर एयरपोर्ट से सुबह इंडिगो के विमान 6ई 507 विमान से कोलकाता जाना था। बाबतपुर एयरपोर्ट पर विमान में लगेज लोड नहीं किया गया। यात्री कोलकाता पहुंचा तो उसे जानकारी हुई कि उसका सामान बनारस ही छूट गया।
इंडिगो स्टाफ का कहना रहा कि कन्वेयर बेल्ट खराब होने के कारण सामान लोड होने में दिक्कत हुई। वहीं एयरपोर्ट निदेशक की मानें तो एक्सरे मशीन की मरम्मत हो रही है, कन्वेयर बेल्ट नहीं खराब है।