एयरपोर्ट परिसर में अवैध कारतूस के साथ पकड़ा गया विमान यात्री, पुलिस ने भेजा जेल

 
वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजाह जा रहे यात्री के बैग से सोमवार देर शाम छ: जिंदा कारतूस बरामद हुआ। मंगलवार को उक्त विमान यात्री द्वारा उक्त कारतूस से संबंधित कोई भी कागजात पेश न करने पर उसे 25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को एयर इंडिया के विमान से शारजाह जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे प्रयागराज के दाऊदपुर हंडिया निवासी आफताब अली के बैग से 0.32 बोर के छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए। सीआईएसएफ के जवानों ने उक्त यात्री की यात्रा रद्द कर उसे फूलपुर पुलिस के हवाले कर दिया। 

पुलिस की पूछताछ में आफताब अली ने बताया कि उसके बैग में कारतूस कहां से आया, उसे उसकी जानकारी नहीं है। उसके पास कोई लाइसेंसी असलहा भी नहीं है। इस बारे में थाना प्रभारी फूलपुर बताया कि सोमवार को एयरपोर्ट पर छह जिंदा कारतूस के साथ विमान यात्री पकड़ा गया था। यात्री द्वारा कारतूस से संबंधित कोई कागजात पेश नहीं किए जाने पर मंगलवार को उक्त यात्री को जेल भेज दिया गया।

एयरपोर्ट सुरक्षा की खुल गई पोल

वाराणसी एयरपोर्ट के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में सोमवार को विमान यात्री के बैग से कारतूस बरामद होने के बाद एयरपोर्ट सुरक्षा की पोल खुल गई। बता दें कि एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के प्रवेश द्वार पर लगे एक्सरे मशीन से जांच नहीं की जाती है। जिससे विमान यात्री बिना रोक टोक के सिक्योरिटी होल्ड एरिया तक पहुंच जाता है। सिक्योरिटी होल्ड एरिया के पास एक्सरे के दौरान कभी असलहा, तो कभी कारतूस बरामद होता है। यदि मुख्य द्वार पर ही एक्सरे जांच हो जाये तो अवैध सामान वहीं पकड़ में आ सकता है।

आगंतुक पास वालों की भी नहीं होती है जांच

एयरपोर्ट टर्मिनल में वीआईपी आगमन के दौरान उनकी अगवानी को जाने वाले लोगो की जांच नहीं होती है। बता दें कि वीआईपी आगमन के दौरान जो लोग आगंतुक पास बनवाकर टर्मिनल में प्रवेश करते हैं, उनकी जॉच नहीं की जाती है। ऐसे में कोई भी पास बनवाकर या टिकट लेकर टर्मिनल में कुछ भी अवैध लेकर प्रवेश कर सकता है। 

ऐसे में वाईश्रेणी और जेड श्रेणी प्राप्त वीआईपी तक पहुंच सकता है और किसी वारदात को अंजाम दे सकता है। यही नहीं वीआईपी आगमन के दौरान एयरपोर्ट टर्मिनल के आगमन हाल तक बुके (गुलदस्ता)ले कर लोग जाते है जबकि टर्मिनल बिल्डिंग में गुलदस्ता ले जाने पर रोक है।

क्या कहते हैं निदेशक

इस बारे में एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि एक्सरे मशीन से सभी यात्रियों के समान की जांच नहीं होती है। लेकिन बीच बीच में किसी किसी यात्री के सामान की अचानक जांच हो जाती है या जिनके ऊपर शक होता है उनकी जांच हो जाती है।