IIT BHU में पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी का भव्य स्वागत, नवाचार और शिक्षा नीति पर हुई चर्चा

आईआईटी बीएचयू में एक जुलाई को पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह एवं अन्य सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया। यह आयोजन संस्थान के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में संपन्न हुआ, जहां निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने शिक्षकों और अधिकारियों के साथ पुष्पगुच्छ और उत्तरीय भेंट कर कमेटी का अभिनंदन किया।
 

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में एक जुलाई को पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह एवं अन्य सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया। यह आयोजन संस्थान के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में संपन्न हुआ, जहां निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने शिक्षकों और अधिकारियों के साथ पुष्पगुच्छ और उत्तरीय भेंट कर कमेटी का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर निदेशक प्रो. पात्रा ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अंतर्गत संस्थान द्वारा किए गए शैक्षणिक और अनुसंधान संबंधी नवाचारों पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने संस्थान में शुरू किए गए नवीन शैक्षणिक कार्यक्रमों, सुदृढ़ अनुसंधान संस्कृति, उच्च स्तरीय अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों और प्रभावशाली प्लेसमेंट प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान वैश्विक मानकों के अनुरूप शिक्षण और अनुसंधान की गुणवत्ता को निरंतर उन्नत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कमेटी अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का भ्रमण कर विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध खेल एवं अन्य गतिविधियों की सुविधाओं का अवलोकन किया। इसके साथ ही, कमेटी सदस्यों को संस्थान के अत्याधुनिक Precision Engineering Hub का भी भ्रमण कराया गया, जहां उन्होंने तकनीकी नवाचार और संस्थान की विशेषज्ञता का प्रत्यक्ष अनुभव किया।

कार्यक्रम के अंत में कमेटी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किए गए। इस अवसर पर विभिन्न अधिष्ठाता, शिक्षकगण और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे जिनमें प्रो. एन. के. मुखोपाध्याय, प्रो. राजेश कुमार (डीन अनुसंधान एवं विकास व छात्र कार्य), प्रो. देवेंद्र सिंह, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. कार्तिक गंगाराजू, चीफ प्रॉक्टर डॉ. संजय सिंह, रजिस्ट्रार राजन श्रीवास्तव, संयुक्त कुलसचिव स्वाति बिस्वास, सहायक कुलसचिव सुधांशु शुक्ला आदि शामिल रहे।