संसदीय समिति के सदस्य पहुंचे वाराणसी, कामकाज की करेंगे समीक्षा 

रेलवे के स्थायी संसदीय समिति के सदस्य वाराणसी पहुंचे हैं। समिति रेल कर्मचारियों के हितों में किए गए कामकाज की समीक्षा करेगी। साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा करेगी। 
 

वाराणसी। रेलवे के स्थायी संसदीय समिति के सदस्य वाराणसी पहुंचे हैं। समिति रेल कर्मचारियों के हितों में किए गए कामकाज की समीक्षा करेगी। साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा करेगी। 

समिति के अध्यक्ष राधामोहन सिंह की अध्यक्षता में समिति के सदस्य वाराणसी पहुंचे। डीआरएम एसएम शर्मा ने उनका स्वागत किया। समिति रेल कर्मचारियों के हित से संबंधित कामकाज की समीक्षा करेगी। समिति के सदस्य कैंट स्टेशन का निरीक्षण कर विकास कार्यों का जायजा भी लेंगे।