काशी स्टेशन के दूसरे गेट पर बनेगी पार्किंग, होगी सहूलियत
काशी स्टेशन के दूसरे गेट स्थित किला कालोनी में वाहन पार्किंग की व्यवस्था होगी। इसके लिए टेंडर हो गया है। जल्द ही पार्किंग शुरू हो जाएगी।
Mar 1, 2024, 12:04 IST
वाराणसी। काशी स्टेशन के दूसरे गेट स्थित किला कालोनी में वाहन पार्किंग की व्यवस्था होगी। इसके लिए टेंडर हो गया है। जल्द ही पार्किंग शुरू हो जाएगी।
कैंट स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि लगभग 5500 वर्ग मीटर में पार्किंग की व्यवस्था कराई जाएगी। इससे स्टेशन आने वाले यात्रियों के साथ ही नमो घाट जाने वाले पर्यटकों को भी वाहन खड़ा करने में सहूलियत होगी।