मकर संक्रांति पर अन्नपूर्णा मंदिर के ओर से हजारों श्रद्धालुओं को बांटी गई पंचमेल खिचड़ी व तिल का लड्डू
वाराणसी। मकर संक्रांति पर खिचड़ी खाने का विधान है। ऐसे में दशाश्वमेध घाट स्थित चितरंजन पार्क के पास अन्नपूर्णा मठ मंदिर की ओर से सभी श्रद्धालुओं को पंचमेल खिचड़ी और तिल का लड्डू वितरण किया गया। सभी श्रद्धालु प्रसाद स्वरुप खिचड़ी खाकर आनंदित हुए। इस दौरान श्रद्धालुओं को पंचमेवा का लड्डू भी वितरित किया गया। खिचड़ी वितरण करने वालों में प्रमुख रूप से गीतकार विकास झा, गीतकार कन्हैया दुबे, पं० रमेश तिवारी, सुनील शर्मा, अभिषेक सहित अन्य लोग शामिल रहे।
महंत शंकर पुरी ने बताया कि प्रतिवर्ष सूर्य के उत्तरायण होने पर मकर संक्रांति के दिन हजारों दर्शनार्थियों को दिनभर खिचड़ी और पंचमेवा का लड्डू वितरित किया गया। यह परम्परा पिछले कई वर्षो से चली आ रही है।
महंत ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन जो भी श्रद्धालु गंगा में स्नान करते हैं, उन्हें प्रसाद स्वरुप खिचड़ी वितरित किया जाता है। भक्तों को शाम तक मां अन्नपूर्णा का प्रसाद वितरित किया जाता है। खिचड़ी वितरण किया गया।
देखें तस्वीरें -