अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर पाल विकास समिति ने बाबा विश्वनाथ का किया जलाभिषेक, उठाई मांगे
वाराणसी। अहिल्याबाई होलकर की जयंती के अवसर पर पाल विकास समिति के तत्वावधान में पाल बघेल धनगर समाज की ओर से बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया गया। इस दौरान शोभायात्रा भी निकाली गई। इसमें डमरू दल के साथ ही महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने कई मांगें उठाईं।
अहिल्याबाई घाट से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। सबसे पहले अहिलेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गया। इसके बाद राजेंद्र प्रसाद घाट से बांसफाटक तक शोभायात्रा निकालकर पहुंचे। बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक और दर्शन-पूजन किया। सदस्यों ने अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की।
इसके अलावा बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर में लगी अहिल्याबाई की मूर्ति का नामकरण और छतरी लगाने, गोदौलिया चौराहे को अहिल्याबाई चौराहा का नाम देने, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास में पाल समाज के एक व्यक्ति को शामिल करने की मांग की। इस दौरान बालू राम पाल, रामआसरे पाल, रामचंद्र पाल, ओमप्रकाश दरोगा जी, राजबली पाल, भैयालाल पाल, सुभाष पाल, कमलेश पाल, संतोष पाल, डा. आरजे पाल, डॉ बीएन पाल, संजीव पाल, आरके पाल, सुधीर पाल, मुन्ना, रमेश पाल, नरेंद्र पाल, रेखा पाल, विपिनचंद पाल, राहुल पाल, सुरेश पाल समेत अन्य रहे।