काशी विद्यापीठ में नवदुर्गा के विभिन्न स्वरूपों पर चित्रकला प्रतियोगिता, छात्रों ने दिखाई अद्भुत प्रतिभा

 
वाराणसी, 16 अक्टूबर: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ द्वारा बुधवार को नवदुर्गा के विभिन्न स्वरूपों पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने नवदुर्गा के विभिन्न स्वरूपों को स्केचिंग के माध्यम से सुंदरता से चित्रित किया।

इस अवसर पर ललित कला विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुनील विश्वकर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में सोनाली रावत, श्रेया मुखर्जी, मुस्कान परवीन, सुनीता देवी, मिस्बाह आलम, मिस्कत आलम, खुशबू, नंदिनी प्रजापति, और राज वर्मा सहित कई प्रतिभाशाली छात्रों ने भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत नोडल अधिकारी डॉ. निशा सिंह ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्राओं के आत्मबल को पहचानने और समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। आयोजन सचिव डॉ. विजय कुमार रंजन ने विषय का प्रवर्तन किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन आशीष मिश्रा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. किरन सिंह द्वारा दिया गया।

इस प्रतियोगिता ने छात्रों को अपनी रचनात्मकता और विचारों को उजागर करने का एक मंच प्रदान किया, साथ ही महिला सशक्तिकरण के महत्व को भी रेखांकित किया।