BHU स्थित दृश्य कला संकाय में तीन दिवसीय नेशनल सेमिनार के दूसरे दिन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित दृश्य कला संकाय में तीन दिवसीय नेशनल सेमिनार के दूसरे दिन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मालवीय के प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन और कुलदीप के साथ हुआ। दृश्य कला संकाय में जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
दृश्य कला संकाय की डिन डॉ. उत्तमा दीक्षित ने कहा कि जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष में तीन दिवसीय जो कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके अलावा आदिवासी कला विधिक में पेंटिंग प्रतियोगिता बच्चे कर रहे हैं। जिसमें लगभग 600 छात्राओं ने भाग लिया है। इन बच्चों को आदिवासी जीवन से संबंधित पेंटिंग दिया गया है। इस पेंटिंग का उद्देश्य है कि आदिवासी लोगों के लिए इस पेंटिंग के माध्यम से कुछ कर पाए। सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य किया जा रहा है 2021 से लेकर अब तक इस पर कार्य लगातार जारी है। इस पेंटिंग प्रतियोगिता का समय 11:00 से 4:00 बजे तक रखा गया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. शांति स्वरूप सिन्हा, डॉ. अब्रेश कुमार, प्रो. उत्तमा दीक्षित, प्रो. के. सुरेश कुमार के साथी सैकड़ों की संख्या में दृश्य कला संकाय के छात्र-छात्राएं और शोध छात्र उपस्थित थे।
देखिए तस्वीरें.....