बांग्लादेश में मारे गए हिंदुओं की आत्मा की शांति को पदयात्रा, बोले, उपद्रवी हिंदुओं को कर रहे प्रताड़ित 

 

बांग्लादेश में मारे गए हिंदुओं की आत्मा की शांति को पदयात्रा, बोले, उपद्रवी हिंदुओं को कर रहे प्रताड़ित 

वाराणसी। बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के बाद बदले हालात में मारे गए हिंदुओं की आत्मा की शांति के लिए विश्व हिंदू रक्षा परिषद की ओर से रविवार को कैंट रेलवे स्टेशन से काशी विद्यापीठ भारत माता मंदिर तक पदयात्रा निकाली गई। वहीं हिंदुओं की रक्षा के लिए सेव हिंदूज मार्च किया गया। वहीं भारत माता मंदिर में प्रार्थना सभा हुई। इस दौरान भारत सरकार से मांग की गई कि हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए। 

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर हिंदुओं की हत्याएं हो रही हैं। हिंदू लड़कियों को स्कूलों से अगवा कर उनके साथ दुराचार, धमकाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। बांग्लादेश में उपद्रवियों की ओर से भारत विरोधी मार्च निकालकर हिंदुओं को डराया, धमकाया और प्रताड़ित किया जा रहा है। नौकरी पेशा हिंदुओं को त्यागपत्र देने या धर्म बदलने के लिए विवश किया जा रहा है। आतंकवादी संगठनों की ओर से पोषित कठपुतली सरकार की मंशा पर सवालिया निशान है, जबकि मानवाधिकार संगठनों का मौन अखर रहा है। 

कहा कि यूनाइटेड नेशंस कोमा में चला गया है जब विश्व के किसी कोने में किसी अल्पसंख्यक के साथ अत्याचार होता है, तो पूरा विश्व उसके खिलाफ आवाज़ उठाता है, परंतु बांग्लादेश या पाकिस्तान जैसे देशों में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ अत्याचार होता है, तो कोई भी देश उसके खिलाफ आवाज़ नहीं उठाता। भारत सरकार से अपील है कि त्वरित कार्रवाई कर बांग्लादेशी पीड़ित हिंदुओं की जान-माल और मंदिरों की रक्षा करे।